साल 2022 में इन 5 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें

साल 2021 में हम सभी को क्रिकेट मैदान में एक से एक शानदार प्रतिभा देखने को मिली। जिन्होंने पूरे साल अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित करने के साथ दिल भी जीतने का काम किया। इसमें यदि देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान ने जहां लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अपने दबदबे का बल्ले से एहसास कराया।
वहीं टेस्ट फॉर्मेट में अक्षर पटेल का गेंद से तो बल्ले से जो रूट का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि अब नए साल की शुरुआत होने के साथ एकबार फिर से सभी खिलाड़ियों को एक नई शुरुआत करने पर ध्यान देना होगा। जिसके बाद हम आपको साल 2022 में ऐसे 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
5– साकिब महमूद (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम से साकिब महमूद को साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसके बाद उन्हें अपने अगले मौके को लेकर लगभग 2 साल तक के लिए इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में साकिब ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाते हुए टीम में अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब साल 2022 में इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम की तरफ से वह अहम जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते हैं।
4– फिन एलन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड टीम 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन ने सिर्फ 6 टी-20 मुकाबलों में खेलते हुए यह जता दिया कि वह काफी विस्फोटक खिलाड़ी हैं। बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले एलन का स्ट्राइक रेट 190.24 का देखने को मिला है। जिसके बाद यह तय है कि साल 2022 में कीवी टीम की तरफ से इस विस्फोटक खिलाड़ी का जलवा मैदान पर देखने को जरूर मिलने वाला है।
3– हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने साल 2020 में पहली बार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कदम रखा था। जिसके बाद से अभी तक हारिस ने पाक टीम के लिए 34 टी-20 मुकाबलों में 41 विकेट हासिल किए हैं। वहीं साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अब साल 2022 में पाकिस्तान के साथ सभी की नजरें हारिस के गेंदबाजी प्रदर्शन पर जरूर टिकी रहने वाली हैं।
2– मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन का पहली बार सभी ने नाम IPL 2021 के मिनी ऑक्शन के दौरान उस समय सुना जब मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें शामिल किया था। जिसमें साल 2021 के आखिर में उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया। जिसके बाद अभी तक यान्सिन ने 2 मुकाबलों में कुल 12 विकेट हासिल कर चुके हैं।
1– इबादत हुसैन (बांग्लादेश)
साल 2022 की शुरुआत बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसी रही है। जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट जीत हासिल की। माउंट मंगुई के मैदान में बांग्लादेशी टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन थे। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने का काम किया है। अब तक 11 टेस्ट मैच खेलने वाले इबादत हुसैन ने कुल 18 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के टेस्ट करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर डालिए एक नजर