आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ये 5 खिलाड़ी फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में हो सकते हैं शामिल

नीलामी मेगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी को लेकर इस समय सभी फ्रेंचाइजियों के साथ फैंस भी अपनी नजरें गड़ाये हुए हैं। जिसमें आगामी सीजन में 2 नई फ्रेंचाइजियों के शामिल होने के बाद यह लीग और भी बड़ी होने के साथ दिलचस्प होने वाली है। वहीं मेगा नीलामी में जाने से पहले मौजूदा 8 फ्रेंचाइजियों अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं।

जिसको लेकर यदि देखा जाए तो उसमें जहां कुछ फ्रेंचाइजियों की तरफ से हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले। वहीं कुछ से उम्मीद थी कि वह अपने इन प्रमुख खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करेगी। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जो इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिनको लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है वह अपनी उसी फ्रेंचाइजी के साथ फिर से खेलते हुए दिख सकते हैं। जिसके बाद हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में फिर से शामिल हो सकते हैं।

5- ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)

पिछले 3 आईपीएल से मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा रहने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के रिटेन होने की सभी को उम्मीद थी। लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन अब यह उम्मीद की जा सकती है कि, मेगा नीलामी के दौरान मुंबई उन्हें फिर से अपनी टीम करने की कोशिश कर सकती है। पिछले 3 सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए 138.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 1133 रन बनाए हैं।

4- शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स)

साल 2018 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि इस दौरान शार्दुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का भी नजारा पेश किया। जिसके चलते उनकी गिनती ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होने लगी है। साल 2021 के सीजन में शार्दुल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने इस अहम खिलाड़ी को मेगा नीलामी के दौरान एकबार फिर से शामिल करने की पूरी कोशिश करने वाली है।

3- देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल सीजन खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज पडिक्कल काफी जल्दी अपनी एक अलग जगह इस लीग में बना चुके हैं। पिछले 2 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलने वाले पडिक्कल ने टीम के लिए विराट कोहली के बाद सबसे अहम बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। देवदत्त को लेकर मेगा नीलामी में कई दूसरी फ्रेंचाइजी भी अपनी दिलचस्पी दिखाएंगी। जिसमें बैंगलोर के लिए उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल करना आसान काम नहीं होगा।

2- जेसन होल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद)

विंडीज टीम के पूर्व कप्तान और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर किसी भी टी20 टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होते हैं। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहने वाले जेसन होल्डर ने 8 मैच में 11.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 विकेट चटकाए थे। वहीं निचलेक्रम में बल्लेबाजी करते हुए वो अहम पारियां खेल चुके हैं। जिसके बाद होल्डर की टीम में अहमियत को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ सकती है।

1- शुभमन गिल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेगा नीलामी से पहले शुभमन गिल को रिलीज कर दिया था तो उस वक्त सभी हैरान हो गए थे। डेब्यू करने के बाद से अभी तक गिलसिर्फ कोलकाता के लिए ही खेले है। इस दौरान उन्होंने 58 मैच में 123 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1417 रन बनाए है। जिसके बाद अब मेगा निलामी में जहां शुभमन पर सभी फ्रेंचाइजियों की खास नजर रहने वाली है, वहीं कोलकाता उन्हें फिर से शामिल करना आसान काम नहीं होगा।

साल 2022 में इन 5 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें