टी-20 विश्वकप 2021,अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड – मैच प्रिव्यू, संभावित एकादश व हेड टू हेड

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप-2 में अफगानिस्तान के सामने स्कॉटलैंड की टीम होगी। जहां अफगानिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर-12 में रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वालिफाई कर गई, वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने क्वालिफायर राउंड में अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सुपर-12 में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की टीम को सुपर-12 के पहले हुए 2 अभ्यास मैचों में से एक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की थी।
स्कॉटलैंड के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने सबसे पहले बांग्लादेश को मात दी। उसके बाद पापुआ न्यू गिनी और ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सीधे सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया। स्कॉटलैंड टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
अभी तक अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 फॉर्मेट में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सभी में अफगान टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम एकबार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है।
मैच की जानकारी (AFG vs SCO)
सुपर-12 मैच 17– अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड
स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
समय – भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 पर
आमने-सामने
टीम समाचार
अफगानिस्तान
अफगान टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम लेग स्पिनर राशिद खान का आता है, जिनके प्रदर्शन पर टीम का पूरा टी-20 वर्ल्ड कप अभियान निर्भर करने वाला है। हालांकि, इसके अलावा बल्लेबाजी में मोहम्मद शहजाद और हजरततुल्ला जजई की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। शहजाद टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 323 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वहीं, कप्तान मोहम्मद नबी की गेंदबाजी यूएई के हालात में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड टीम के इस वर्ल्ड कप में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनके कप्तान काइल कोएत्जर का प्रदर्शन टीम के लिए सुपर-12 में आगे की राह काफी कुछ तय करेगा। वहीं, क्रिस ग्रीव्स ने जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद टीम को उनसे अब इन अहम मैचों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रिची बेरिंगटन का भी बल्ले से अभी तक बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जबकि गेंदबाजी में जोश डेवी ने भी सभी को प्रभावित किया।